छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4000 बीएसएनएल टॉवर लगेंगे, केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा

4000 BSNL towers will be installed in Naxal-affected areas of Chhattisgarh, Union Minister reviewed cg news hindi News big news latest News khabargali

रायपुर (khabargali) केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए 4000 नए बीएसएनएल टॉवर लगाने की योजना पर काम कर रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने रायपुर में दी। उन्होंने बताया कि इन टावरों की स्थापना के लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद चरणबद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल, डॉ. शेखर ने रायपुर में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं के तेज और प्रभावशाली क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण आधारभूत संरचना और आवास क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही हैं।

सीएम से मुलाकात में विकास कार्यों पर चर्चा

सीएम विष्णु देव साय से रविवार को उनके निवास कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीण विकास, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वित क्रियान्वयन, आदिवासी अंचलों में संचार सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को धरातल पर साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

नक्सल क्षेत्रों में घर पहुंच सेवा की तैयारी

डॉ. शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को मिशन मोड में लागू किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सेवाएं घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विद्यालयों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अब जेईई, एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है। इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जो एक संवेदनशील और समावेशी पहल है।

Category