केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा खबरगली 4000 BSNL towers will be installed in Naxal-affected areas of Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए 4000 नए बीएसएनएल टॉवर लगाने की योजना पर काम कर रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने रायपुर में दी। उन्होंने बताया कि इन टावरों की स्थापना के लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद चरणबद्ध कार्यवाही की जाएगी।