
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरण में होंगे मतदान. इन सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान-
पंडरिया , कवर्धा , खैरागढ़, डोंगरगढ़ , राजनांदगांव , डोंगरगांव , खुज्जी, मोहला मानपुर , अंतागढ़ , भानुप्रतापपुर , कांकेर , केशकाल , कोंडागांव, नारायणपुर , बस्तर , जगदलपुर, चित्रकोट , दंतेवाड़ा , बीजापुर , कोंटा।
सीईसी राजीव कुमार ने बताया, 17 अक्टूबर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव कराना है, करा सकता है. ये बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं.
इन 5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर से दूर नहीं होगा.
- 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी. तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी.
- बुजुर्ग लोगों को घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी.
- 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इन्हें राज्य पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी.
- Log in to post comments