रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरण में होंगे मतदान. इन सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान-
पंडरिया , कवर्धा , खैरागढ़, डोंगरगढ़ , राजनांदगांव , डोंगरगांव , खुज्जी, मोहला मानपुर , अंतागढ़ , भानुप्रतापपुर , कांकेर , केशकाल , कोंडागांव, नारायणपुर , बस्तर , जगदलपुर, चित्रकोट , दंतेवाड़ा , बीजापुर , कोंटा।