छत्तीसगढ़ में अब सभी वाहनों की हेड लाइट होंगी आधी काली

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। सड़क दुर्घटना कम करने के लिए वाहनों की हेड लाइट को आधा काला किया जाएगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निगम कमिश्नर, नगर पालिका, नगर पंचायत के सीएमओ व सीईओ को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हेड लाइट को आधा काला करने से दुर्घटना की संख्या को आधा किया जा सकता है। दरअसल कई बार सड़क दुर्घटना का कारण तेज लाइट होती है। इससे चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक हड़बड़ाकर गिर जाते हैं या दुर्घटना का शिकार हो जाता है।

तेज लाइट से चौंधिया जाती हैं आंखें:

तेज रोशनी की चकाचौंध के कारण आंखें बंद हो जाती हैं। मगर कुछ सेकेंड बाद चीजें साफ दिखाई देने लगती हैं। ऐसा तब होता है जब आपकी आंखें सामान्य हों। नेहरू मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रेशु मल्होत्रा के अनुसार कोई बीमारी न हो तो भी तेज लाइट के कारण आंखें चौंधिया जाती हैं। दूसरी ओर सेंसेटिव आंखों पर प्रकाश पड़ते ही सिर या आंखों में दर्द की समस्या होने लगती है। इससे चीजें धुंधली दिखाई देने लगती हैं। लाइट सेंस्टेविटी को ही मेडिकल साइंस में फोटो सेंस्टेविटी या फोटो-फोबिया कहा जाता है।

Category