छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट से बुजुर्ग की मौत, 51 पहुंची एक्टिव केस की संख्या

An elderly man died due to the new variant of Corona in Chhattisgarh, the number of active cases reached 51 latest news hindi news big news khabargali

राजनांदगांव (khabargali) राजनांदगांव जिले के 86 वर्षीय सोनराज गोलछा की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है, जो शहर के आजाद चौक निवासी थे। छत्तीसगढ़ में भी नए वैरिएंट के बाद पहली मौत हुई है। बताया जाता है कि बुजुर्ग को पहले से हाइपरटेंशन और हाई शुगर की शिकायत थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

छत्तीसगढ में 51 एक्टिव केस 

छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण के एक्टिव केस 50 के पार जा चुके हैं. सोमवार को राज्य में एक और नया मामला दर्ज किया गया, जिससे कुल केस 51 हो गए। छत्तीसगढ़ में कोविड से जो पहली मौत दर्ज हुई है, वो 85 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति थे।

देश में कोरोना से 11 लोगों  की मौत 

24 घंटों में भारत में 11 लोगों की मौत हुई है. लगातार दूसरा दिन है, जब कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 के पार पहुंची है।

Category