छत्तीसगढ़ में खिला विकास का कमल, जनता ने डबल इंजन सरकार के कार्यों पर जताया भरोसा : अरुण साव

Lotus of development blooms in Chhattisgarh, public expresses trust in the works of double engine government: Arun Saw Deputy Chief Minister Arun Saw thanked public for the landslide victory in urban bodies, will work to make cities clean and beautiful, cities will be developed by triple engine government, will fulfill the promise of Atal Sankalp Patra, Khabargali

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों में प्रचंड जीत के लिए जनता का जताया आभार, शहरों को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए करेंगे काम

ट्रिपल इंजन सरकार से होगा शहरों का विकास, अटल संकल्प पत्र के वादे को करेंगे पूरा

रायपुर (खबरगली) उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, जनता जनार्दन ने निकायों में विकास का कमल खिलाया है। डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर और अटल विश्वास पत्र पर भरोसा किया है। बताते चलें कि बीजेपी के सभी 10 नगर निगम महापौर प्रत्याशी जीत चुके हैं।

श्री साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि, छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही प्रचंड विजय के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार एवं सभी कार्यकर्ता साथियों को बधाई। ये अद्वितीय जनादेश भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर जनता की मुहर का प्रतीक है। भाजपा संगठन की कुशल रणनीति और कार्यकर्ता साथियों के परिश्रम का परिणाम है।

पूरे प्रदेश में भाजपा की बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जश्न शुरु हो गई है। सेजबहार से लेकर एकात्म परिसर तक जश्न के रंग दिख रहे हैं। कार्यालय में लड्डू और मिठाई का वितरण शुरु हो गया है। ढोल-नगाड़े भी बजने लगे है। विधायक राजेश मूणत,भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रवक्ता संदीप शर्मा, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अशोक बजाज सहित वरिष्ठ नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे और पहुंचने वालों का भी मुंह मीठा करा रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और कार्यालय पर ताला लगा हुआ है।

Category