public expresses trust in the works of double engine government: Arun Saw Deputy Chief Minister Arun Saw thanked public for the landslide victory in urban bodies

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों में प्रचंड जीत के लिए जनता का जताया आभार, शहरों को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए करेंगे काम

ट्रिपल इंजन सरकार से होगा शहरों का विकास, अटल संकल्प पत्र के वादे को करेंगे पूरा

रायपुर (खबरगली) उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, जनता जनार्दन ने निकायों में विकास का कमल खिलाया है। डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर और अटल विश्वास पत्र पर भरोसा किया है। बताते चलें कि बीजेपी के सभी 10 नगर निगम महापौर प्रत्याशी जीत चुके हैं।