रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ नगर निगम में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का वेतन पिछले 5 वर्षों से केवल ₹5000 है। यह राशि न केवल अत्यधिक निम्न है, बल्कि इसके माध्यम से उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है। नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता दीदियों से विभिन्न कार्य, जैसे कि सर्वेक्षण, मतदान और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहायता ली जाती है, लेकिन इसके बदले उन्हें बेहद कम वेतन दिया जा रहा है। स्वच्छता दीदियों की मेहनत और योगदान को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ सरकार और नगर निगम से वेतन में शीघ्र वृद्धि की मांग की है।
उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को ज्ञापन भी समर्पित किया है। श्री ठाकुर का मानना है कि स्वच्छता दीदियों की मेहनत का उचित मुआवजा मिलना आवश्यक है, ताकि वे बेहतर जीवनयापन कर सकें और अपने कार्य में और अधिक लगन के साथ जुट सकें। उनकी आवाज को जनसमर्थन मिलने के लिए, समाज के सभी वर्गों से श्री ठाकुर ने अपील की।
- Log in to post comments