छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले

Many exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। अंडर-19 लड़कों की श्रेणी में सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के वंश चंद्राकर को चंडीगढ़ के कुशल वीर सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तीन सेटों में खेले गए इस मुकाबले का स्कोर 11-5, 11-5, 11-1 रहा, जिसमें कुशल वीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की अनन्या पांडे ने राजस्थान की छवि सारा के खिलाफ खेला, लेकिन कड़े मुकाबले के बावजूद अनन्या को 11-8, 11-8, 11-8 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच बेहद प्रतिस्पर्धी था, और दर्शकों ने उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

वहीं, पुरुषों की ओवर 45 श्रेणी में छत्तीसगढ़ के प्रशांत अग्रवाल ने सेमीफाइनल में राजस्थान के राकेश कुमार सारण को 12-10, 11-3, 11-2 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, फाइनल में उन्हें चंडीगढ़ के सौरभ नायर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसमें स्कोर 11-4, 11-4, 11-6 रहा। प्रशांत अग्रवाल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में सौरभ नायर की तेज़ी और रणनीति के सामने वे जीत हासिल नहीं कर सके। छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन टूर्नामेंट में यह रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, और इस प्रतियोगिता ने देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान किया।

Many exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, KhabargaliMany exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, KhabargaliMany exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, KhabargaliMany exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, KhabargaliMany exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, KhabargaliMany exciting matches were seen in Chhattisgarh Squash Open Tournament, Raipur, Khabargali

 

Category