छत्तीसगढ़ सरकार 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौंपेगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार

Chhattisgarh government will hand over 1800 Bangladeshi intruders to BSF, list of Pakistani citizens is also ready, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) गृह मंत्री विजय शर्मा ने पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से आए हिंदू धर्म मानने वाले नागरिकों के मामले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

विजय शर्मा ने कहा, हम पाकिस्तानी पीड़ित लोगों के लिए चिंतित हैं, जो सब कुछ छोड़कर हमारे देश आए हैं। हम इस मामले में केंद्र से मार्गदर्शन लेंगे। बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची प्राप्त हुई है, जिनकी गहन जांच की जा रही है। इन अवैध घुसपैठियों को बंगाल पुलिस और BSF के हवाले कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Category