CITY BREAKING : राजधानी में चेकिंग अभियान के दौरान पांच दिन में ही कुल 64 लाख रुपये जब्त

During the checking campaign in the capital, a total of Rs 64 lakh was seized in five days, the police of Golbazar, Ganj and Azad Chowk police stations got success, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

गोलबाजार , गंज और आजाद चौक थाना की पुलिस को मिली कामयाबी

रायपुर (khabargali) चुनाव के मद्देनजर राजधानी में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पांच दिन में लगातार 3 मामलों में ही कुल 64 लाख रुपये जब्त किए हैं। पहले मामले में राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मार्केट के पास पुलिस ने दोपहिया चालक से हवाला के 22 लाख रुपये जब्त किए हैं। दूसरा मामला गंज थाना क्षेत्र  का है जहाँ 7.58 लाख जब्त किए गए हैं। तीसरा मामला बीते शनिवार का है जब आजाद चौक थाने की पुलिस ने 34 लाख 67 हजार जब्त किए।

पहला मामला

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-4, शिवकृपा बंगले के पास रहने वाला जसवंत कुमार कारिया (25) मूल निवास ग्राम रखियाल, थाना राखियाल, तहसील गांधीनगर, जिला गांधीनगर (गुजरात) बाइक से 22 लाख रुपये लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

दूसरा मामला

इसी तरह गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास एक खड़े एक व्यक्ति की बैग से 7.58 लाख रुपये जब्त किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन गुप्ता (24) निवासी रोड नंबर-4 अमेजान आफिस के सामने कांटाभाजी जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। नकदी रकम के संबंध में वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

तीसरा मामला

During the checking campaign in the capital, a total of Rs 64 lakh was seized in five days, the police of Golbazar, Ganj and Azad Chowk police stations got success, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

 बीते शनिवार को राजधानी की आजाद चौक थाना पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली थी। तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान TVS ज्यूपीटर क्रमांक सीजी/04/एल एफ/9599 में सवार हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती बैग में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे पुलिस की टीम ने रोकवाकर बैग को चेक किया गया। बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। टीम ने नगदी रकम के संबंध में हेमंत से वैध दस्तावेज की मांग की लेकिन उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर पुलिस ने हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34 लाख 67 हजार रूपये नगदी जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

Category