देश के नामचीन लेखक और संस्कृतिकर्मी 4 जून को जुटेंगे रायपुर में

Eminent writer, culture worker, Jan Sanskriti Manch, Raipur unit, famous thinker Ram ji Rai, Allahabad, book, Muktibodh Swadesh Ki Khoj, Pranay Krishna, Professor Siyaram Sharma Bhilai, Manoj Singh Gorakhpur, Ishwar Singh Dost, young poet-critic Basant Tripathi,  Premshankar Singh, Anand Bahadur, Ajulka Saxena, Vasu Gandharva, Khabargali

रायपुर (khabargali) देश के नामचीन लेखक और संस्कृतिकर्मी 4 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुट रहे हैं. दरअसल इस दिन शाम पांच बजे वृंदावन हॉल में जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा प्रसिद्ध विचारक राम जी राय ( इलाहाबाद ) द्वारा लिखित पुस्तक-मुक्तिबोध स्वदेश की खोज़ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित है.

इस कार्यक्रम में लेखक राम जी राय के अलावा हिंदी विभाग इलाहाबाद के अध्यक्ष और आलोचक प्रणय कृष्ण, प्रोफेसर सियाराम शर्मा भिलाई, जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह गोरखपुर, ईश्वर सिंह दोस्त रायपुर, युवा कवि-आलोचक बसंत त्रिपाठी इलाहाबाद, प्रेमशंकर सिंह आगरा मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य जसम रायपुर ईकाई के अध्यक्ष आनंद बहादुर देंगे. वहीं अजुल्का सक्सेना और वसु गंधर्व द्वारा मुक्तिबोध की कविता का सस्वर पाठ होगा. कार्यक्रम का संचालन युवा लेखक भुवाल सिंह करेंगे जबकि आभार प्रदर्शन जसम के सचिव मोहित जायसवाल करेंगे. कार्यक्रम में विशेष तौर पर समकालीन जनमत की प्रबंध संपादक मीना राय,संस्कृतिकर्मी अनीता त्रिपाठी इलाहाबाद, रुचि बाजपेयी लखनऊ, डीपी सोनी बलिया उत्तर प्रदेश, केके पांडे संपादक जनमत, दीपक सिंह,कामिनी त्रिपाठी अंबिकापुर, संजय जोशी नवारुण प्रकाशन दिल्ली, कैलाश बनवासी दुर्ग के अलावा अंचल के अनेक लेखकों और संस्कृतिकर्मियों की मौजूदगी भी रहेगी.इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सेदारी दर्ज करने के बाद लेखक और संस्कृतिकर्मी 5-6 जून को बस्तर भ्रमण के लिए भी जाएंगे.

Eminent writer, culture worker, Jan Sanskriti Manch, Raipur unit, famous thinker Ram ji Rai, Allahabad, book, Muktibodh Swadesh Ki Khoj, Pranay Krishna, Professor Siyaram Sharma Bhilai, Manoj Singh Gorakhpur, Ishwar Singh Dost, young poet-critic Basant Tripathi,  Premshankar Singh, Anand Bahadur, Ajulka Saxena, Vasu Gandharva, Khabargali