दो भाजपा नेताओं को पार्टी ने निकाल बाहर किया

Party expelled two BJP leaders, protest outside Kushabhau Thackeray complex regarding ticket, State President SAO, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

टिकट को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे

रायपुर (khabargali) टिकट वितरण के बाद लगातार अनुशासन तोडऩे वालों पर अब भाजपा ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। कई सीट ऐसे हैं जहां से कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं। लेकिन हद तब हो गई जब बोरिया बिस्तर लेकर जशपुर से दो मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में गणेशराम भगत के लिए टिकट मांगने समर्थक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। वहीं सोने लगे -वहीं खाना बनाने लगे इससे गलत संदेश जा रहा था यहां तक कि स्वंय प्रदेश अध्यक्ष साव हाथ जोड़कर इनसे आग्रह कर चुके थे जब भी नहीं माने तो दोनों मंडल अध्यक्षों को पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया है।

भाजपा के प्रदेश आलाकमान ने अनुशासनहीनता के आरोप में जिन दो नेताओं को पार्टी से निष्काषित किया है उनमें सोनक्यारी मंडल के प्रमुख मनोज भगत और मनोरा मंडल अध्यक्ष विकास प्रधान शामिल है। दोनों ने पूरे धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए गणेशराम भगत के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश भी की थी। उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे।

Category