protest outside Kushabhau Thackeray complex regarding ticket

टिकट को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे

रायपुर (khabargali) टिकट वितरण के बाद लगातार अनुशासन तोडऩे वालों पर अब भाजपा ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। कई सीट ऐसे हैं जहां से कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं। लेकिन हद तब हो गई जब बोरिया बिस्तर लेकर जशपुर से दो मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में गणेशराम भगत के लिए टिकट मांगने समर्थक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। वहीं सोने लगे -वहीं खाना बनाने लगे इससे गलत संदेश जा रहा था यहां तक कि स्वंय प्रदेश अध्यक्ष साव हाथ जोड़कर इनसे आग्रह कर चुके थे जब भी नहीं