धमतरी में कोरोना ब्लास्ट: एक साथ 19 छात्राएं मिली कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप

Corona blast in Dhamtari, 19 girl students were found corona positive together, created a stir, a record 3,641 cases were found in the country in 24 hours, 11 deaths, khabargali

देश मे 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,641 केस मिले, 11 मौतें

धमतरी (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो रही है। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के बाद अब धमतरी से भी कोरोना के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजेटिविटी रेट 4.14 रही थी। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 110 से ज्यादा हो गयी थी। कोरोना से जुड़ा ताजा मामला धमतरी के नगरी कन्या छात्रावास का है जहां एक साथ 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है। एक साथ स्कूली छात्राओं की इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

बताया गया कि छात्रा सर्दी,खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये गये थे। जहाँ एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली है। हालांकि पहले एक साथ 11 छात्राएं पॉजेटिव मिली थी, लेकिन बाद में 8 छात्राएं और भी संक्रमित मिलीं। इधर कोरोना के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। धमतरी में स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है।

फिर शीर्ष-5 संक्रमित देशों में भारत

भारत एक बार फिर से दुनिया उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं। इस बीच, 3,641 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 हजार 219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार केरल, तीन महाराष्ट्र और दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक मौतें शामिल हैं। इसी के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 892 हो गई है।

दैनिक सकारात्मकता दर 6.12 दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.45 प्रतिशत आंकी गई। देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 26 हजार 246 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.05 प्रतिशत लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि चार करोड़ 41 लाख 75 हजार 135 लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है।

Category