गोंदवारा के फोम फैक्ट्री में लगी आग, 2 महिला मजदूर जिंदा जलीं

Fire broke out in a foam factory in Gondwara, 2 women workers burnt alive, once again a case of arson came to light in the capital Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मजदूरों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में एक बार फिर आगजनी का मामला सामने आया है। गोंदवारा में स्थित एक फोम फैक्ट्री में अचानक आग लगी और इस आगजनी में दो महिला कर्मचारी झुलस गई जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं, फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी फिलहाल पता नहीं लग सका है।

पुलिस के मुताबिक यह फैक्ट्री बीच बस्ती में है लेकिन रिहायशी मकान काफी दूर दूर हैं। इस वजह से कोई जन हानि अधिक नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर दमकल के कर्मचारी आग बूझाने के प्रयास में जुटे हुए है। मौके पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एस डी एम, एएसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।

आग लगते वक्त फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे। इनमें पांच पुरुष, दो महिलाएं थीं। फैक्ट्री में दो तरफ शटर है। पुरुष कर्मी खुले शटर से बाहर निकल गए। हालांकि वे भी मामूली रूप से झुलसे हैं। महिला कर्मी बंद शटर की ओर चली गई और उसे उठा नहीं पाई। आग के साथ ही धुएं के कारण भी उनका दम घुट गया। बाल-बाल बचे मजदूर उप्र के फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जो आसपास ही रहकर काम करते थे। इनके नाम कुलदीप, प्रदीप, प्रमोद, छोटू, रवि बताए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों व फैक्ट्री कर्मियों के बयान व पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों का गुरुवार को पीएम कराया जाएगा।

इस फैक्ट्री में पलंग के गद्दे बनाने के लिए फोम का बड़ा भंडारण किया गया था और अन्य उपयोगी कैमिकल भी रखे थे। इनकी वजह से भी आग तेजी बढ़ रही है। उस पर तेज हवा से भी आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। इस आग में फैक्ट्री का गेट जलकर गिर गया है।

Category