'GATI' थीम यानी गुड गवर्नेंस,अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर बजट पेश

The 25th budget is being presented on the theme 'GATI' i.e. Good Governance, Earth Accelerating Infrastructure, Technology and Industrial Growth. Finance Minister OP Choudhary is presenting the budget. Chhattisgarh, Raipur, KhabargaliChhattisgarh Legislative Assembly

प्रदेश का 25वां बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश कर रहे हैं। ओपी चौधरी इस बार 'GATI' थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर में IIM, AIIMS, NIT, IIIT रायपुर में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, आज रायपुर में आईआईएम भी है। एम्स भी है, एनआईटी भी है। ट्रिपल आईटी भी है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट भी है और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है।

The 25th budget is being presented on the theme 'GATI' i.e. Good Governance, Earth Accelerating Infrastructure, Technology and Industrial Growth. Finance Minister OP Choudhary is presenting the budget. Chhattisgarh, Raipur, KhabargaliChhattisgarh Legislative Assembly

बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। टैबलेट से डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। इसके पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किया।

The 25th budget is being presented on the theme 'GATI' i.e. Good Governance, Earth Accelerating Infrastructure, Technology and Industrial Growth. Finance Minister OP Choudhary is presenting the budget. Chhattisgarh, Raipur, KhabargaliChhattisgarh Legislative Assembly

इससे पहले ओपी चौधरी ने कहा कि, इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। चौधरी ने कहा था कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Category