
चरौदा (khabargali) शासन के निर्देशानुसार शास.हाई स्कूल चरौदा में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ ज्ञानदेवी मां सरस्वती के पूजा के साथ हुआ। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती कविता ध्रुव ने किया। मुख्य अतिथि चरौदा सरपंच चरणदास कोसले और विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सीताराम साहू, पटवारी श्रीमती ममता साहू, पटवारी तरुण वर्मा, रीवाड़ीह सरपंच प्र. पोखन साहू, डॉ. गजेंद्र निषाद थे। बैठक में संकुल के सभी स्कूलों के चयनित शिक्षको के साथ बड़ी संख्या में पालक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।
संकुल समन्वयक होरीलाल वर्मा द्वारा बैठक के उद्देश्य और प्रमुख 12 मुद्दों के बारे में संक्षेप में बतलाया गया। निर्धारित 12 मुद्दों पर शिक्षको, काउंसलरो द्वारा क्रमशः चर्चा किया गया। 1. "मेरा कोना" विषय पर मंतराम सागर ने, 2. "छात्र दिनचर्या" पर रोहित कुमार मांडले ने 3. "बच्चो ने आज क्या सीखा" पर गैंद राम निषाद ने 4. "बच्चे बोलेंगे बेझिझक" पर रोहित कुमार मांडले ने 5. "बच्चों की आकदमिक प्रगति एवं परीक्षा" पर कमलेश यदु ने 6. "पुस्तक की उपलब्धता" पर अश्वनी कुमार यदु ने 7. "बस्तारहित शनिवार" पर लालचंद साहू ने 8. "विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण" पर अमरदास कोसले ने 9."जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र" पर पटवारी श्रीमती ममता साहू ने 10. "न्योता भोज" पर श्री होरी लाल वर्मा ने 11."प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृति, व विभागीय योजनाओं" पर दाऊ लाल बांधे, प्राचार्य हाई स्कूल रीवाड़ीह ने 12. "डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा" पर होरी लाल वर्मा ने चर्चा किया ।
कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक डॉ.अरुण कुमार वर्मा ने किया। संकुल के सभी स्कूलों ने मिलकर न्योता भोज करवाया। संकुल प्राचार्य श्रीमती कविता ध्रुव द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला गया तथा कार्यक्रम के समापन अवसर पर बैठक में सम्मिलित व सहयोगी सभी पालकों,शिक्षकों,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में 'उल्लास साक्षरता शपथ' दिलाया गया और वृक्षारोपण किया गया।
बैठक में एसएमसी अध्यक्ष शा.पू.मा.शाला चरौदा सीताराम ध्रुव,एसएमसी अध्यक्ष प्राथ.शाला चरौदा मोहनलाल जायसवाल, एसएमसी अध्यक्ष बा.पारा प्रा.शा.चरौदा डॉ.गजेंद्र निषाद, एसएमसी अध्यक्ष हाई स्कूल रीवाड़ीह हीरालाल यादव, एसएमसी अध्यक्ष प्रा.शा.रीवाड़ीह गाजेन्द्र यादव, एसएमसी अध्यक्ष मिडिल स्कूल बम्हनी सेवती बैरागी, एसएमसी उपाध्यक्ष प्राथ. शाला बम्हनी निर्मला बैरागी, सुश्री नेहा उपाध्याय (व्याख्याता), नीलकंठ पटेल (विज्ञान सहायक), रामकुमार चंद्राकर (प्रधान पाठक, प्रा.शा. रीवाड़ीह), श्रीमती कुंती यदु (प्रधान पाठक,शा.पू.मा. शाला चरौदा), अशोक कुमार सिन्हा(प्रधान पाठक शा.बा.पा. प्रा.शाला चरौदा), रेखालाल श्रीवास (शिक्षक), हरिशंकर निषाद,बलदाऊ जी, विजय ध्रुव, बृजलाल साहू आदि उपस्थित थे।
- Log in to post comments