Cluster level parent-teacher mega meeting organized in High School Charoda

चरौदा (khabargali) शासन के निर्देशानुसार शास.हाई स्कूल चरौदा में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ ज्ञानदेवी मां सरस्वती के पूजा के साथ हुआ। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती कविता ध्रुव ने किया। मुख्य अतिथि चरौदा सरपंच चरणदास कोसले और विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सीताराम साहू, पटवारी श्रीमती ममता साहू, पटवारी तरुण वर्मा, रीवाड़ीह सरपंच प्र. पोखन साहू, डॉ. गजेंद्र निषाद थे। बैठक में संकुल के सभी स्कूलों के चयनित शिक्षको के साथ बड़ी संख्या में पालक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।