हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रैन तैयार, हरियाणा के जींद से सोनीपत तक दौड़ेगी

Hydrogen-powered train ready, will run from Jind in Haryana to Sonipat hindi news big News latest News khabargali

नई दिल्ली (Khabargali) भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली ट्रेन को तैयार कर दिया है। दुनिया में हाइड्रोजन तकनीक से ट्रेनों के संचालन में जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, चीन के बाद अब भारत पांचवा देश बनने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की झलक की वीडियो शेयर की है। 

रेल मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन को पर्यावरण-अनुकूल परिवहन की दिशा में भारत का महत्वपूर्ण कदम बताया। देश की यह पहली ट्रेन हरियाणा के जींद से सोनीपत मार्ग पर चलेगी।

हाइड्रोजन की आपूर्ति ऐसे होगी

हरियाणा में चलने वाली 1200 एचपी क्षमता की ट्रेन के लिए हाइड्रोजन आपूर्ति जींद में से की जाएगी। यहां रिफ्यूलिंग स्टेशन निरंतर आधार पर काम करेगा और प्रतिदिन लगभग 430 किलोग्राम हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा।

कोच का टेस्ट हो चूका

भारतीय रेलवे ने डीजल व इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट रेक को हाइड्रोजन में बदला है। चेन्नई में ट्रेन के कोच का परीक्षण कर लिया गया है।

इस ट्रेन में 2600 यात्री कर सकेंगे सफर

नई ट्रेन दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सबसे लंबी हाइड्रोजन संचालित ट्रेन होगी।

चेन्नई के इंट्रीगल कोच फैक्टरी में तैयार इस ट्रेन में 2600 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।

देश में इस तरह की 35 ट्रेनें चलाने की योजना है। प्रत्येक ट्रेन की अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपए हैं।


 

Category