हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Air India flight coming from Hong Kong to Delhi caught fire, causing panic among passengers hindi news big news latest news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एयर इंडिया के प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई। राहत की बात यह कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं।

एयर पोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद ही सोमवार को एयर इंडिया के एक विमान में आग लग गई। वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए। हालांकि, आग लगने से विमान को कुछ नुकसान हुआ है। 

विमान को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है। इस घटना के बारे में नियामक को सूचित भी कर दिया गया है। टीमें अपना काम कर रही हैं। गौर करने वाली बात यह कि घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े की फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की एहतियाती छानबीन पूरी कर ली है। इन यंत्रों में किसी प्रकार की खामी नहीं पाई गई है।

Category