यात्रियों में मची अफरा-तफरी खबरगली Air India flight coming from Hong Kong to Delhi caught fire

नई दिल्ली (khabargali) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एयर इंडिया के प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई। राहत की बात यह कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं।