ह्रदय विदारक घटना: कांकेर के 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत !

Heartbreaking incident, painful death of 7 school children of Kanker, painful road accident, Chhattisgarh, khabargali

स्कूल से लौट रहे ऑटो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच

कांकेर (khabargali) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर के पास भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगे एक बड़े आम के पेड़ को उखाड़ कर वह करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गया। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा। ड्राइवर और एक बच्चे की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

भानुप्रतापपुर की ओर से काल बनकर आया ट्रक

कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है। एक बच्चा घायल है, जिसकी हालत काफी गंभीर है, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। 7 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।

इन बच्चों की हुई मौत…

1. रुद्रादेवी, ग्राम तुएगुहान, 6 वर्ष 2. रुद्र कुमार, ग्राम तुएगुहान, 7 वर्ष 3. इशान मंडावी, ग्राम बनोली, 4 वर्ष 4. मानव साहू, 6 वर्ष, ग्राम अस्तरा 5. एक बालिका (जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई थी) 6. पीयूष गावडे 7. लीशांत गावडे

सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

Category

Related Articles