जवानों ने मनाया सफलता का जश्न....बरसते पानी में नाचे और लगाए भारत माता के जयकारे

The soldiers celebrated the victory....danced in the pouring rain and shouted slogans of Bharat Mata ki Jai, expressed the joy of killing the main Maoist leader Basav Raju and his companions in this way, Narayanpur, Chhattisgarh, Khabargali

माओवादियों के प्रमुख लीडर बसव राजू और उसके साथियों को मार गिराने की खुशी का किया ऐसे इजहार

नारायणपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के प्रमुख लीडर बसव राजू और उसके साथियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबल जवान जंगल से वापस शहर लौटे। देर रात इन्होंने अपनी कामयाबी का जश्न मनाया और बरसते पानी में जमकर नाचे। डीआरजी जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया।डीआरजी जवानों ने सफलता का उत्सव सारी रात नाच-गाकर मनाया। तेज बारिश भी इस उत्सव में बाधा नहीं डाल पाई। जवान बीच सड़क में उतर कर भारत माता के जयकारे लगाए।एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद माओवादी शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे। झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था। अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है। लगातार माओवादियों को मारा जा रहा है, और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं।

Category