ज्वेलरी शॉप लाखों रुपये के गहने पार, महिलाओं के गाउन और मुखौटा पहनकर पहुंचे चोर

Jewelry worth lakhs of rupees stolen from a jewellery shop, thieves arrived wearing women's gowns and masks latest News hindi News big News khabargali

बिलासपुर (khabargali) गाउन और मुखौटा चोर गिरोह शहर में चोरी कर रहे हैं। रविवार की रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने पार कर दिए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर का है। चोरों ने कुछ उसी तरह का मुखौटा पहन रखा था जैसा कि स्पेनिश वेब सीरीज मनी हाइस्ट में दिखाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, कोटमी सोनार के रहने वाले संजय सोनी रोज़ की तरह रविवार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। कुछ ही देर में यह खबर व्यापारियों तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। खास बात यह है कि चोर गिरोह सीसीटीवी फुटेज में गाउन और कार्टून वाला मुखौटा लगाए नज़र आ रहे हैं। 

उनके हाथ में शटर तोड़ने के लिए लोहे का औज़ार भी है। माना जा रहा है कि चोर गिरोह अपनी पहचान छिपाने के लिए महिलाओं के गाउन पहने थे और चेहरे पर मुखौटा लगा रहा था। दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, चोरों ने गहने चोरी किए हैं। हालांकि यह चोरी कितने की हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है।

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की। जिसमें 5 चोर शटर तोड़कर अंदर घुसते दिखे, फिर दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को बोरी में भरकर ले गए। पुलिस की टीम सर्च डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। मुखबिरों को एक्टिव कर पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह की चोरी और भी कहीं हुई है कि नहीं। ये बाहर के गैंग तो नहीं हैं।

इस तरह की चोरी पहली बार हुई है। मुखौटे और गाउन से चेहरे के साथ ही पूरा शरीर ढंक गया था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रहे हैं। मामले की जांच करने के साथ ही चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Category