कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति द्वारा धार्मिक यात्रा निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन -8 का समापन

Raipur. Kalimata Annadan Bhandara Committee, Religious Tour, Free Dongargarh Darshan, Concluding, BJP State President Arun Saw, Dr. Raman Singh, Sunil Soni, Srichand Sundrani, Deepak Bhardwaj, Polle, Chhattisgarh, Khabargali

पांचवे दिन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 6 बसो को झंडी दिखा कर डोंगरगढ़ रवाना किया

 कुल 1350 श्रद्धालुओं को "बम्लेश्वरी माँ"के निःशुल्क दर्शन औऱ भोजन की व्यवस्था की गई

रायपुर (khabargali) कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति के जन हितकारी एवं समाज उपयोगी कार्यों की लंबी श्रृंखला में एक कड़ी निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन भी है, लगातार 8 वें वर्ष पर आयोजित डोंगरगढ़ दर्शन 8" का आज समापन हुआ। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान नवरात्रि के प्रथम 4 दिनों तक चार बसों एवं अंतिम दिन 6 बसों द्वारा अंचल एवं राजधानी के सैकड़ों भक्तों को "बम्लेश्वरी माँ" के निःशुल्क दर्शन कराने के साथ-साथ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह एवं सहयोग विस्मरणीय था।

यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,सुनील सोनी, श्रीचंद सुन्दरानी ने 6 बसों को झण्डी दिखाकर डोंगरगढ़ रवाना किया। इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा से जहां युवाओं को अपनी संस्कृति एवं धर्म से जोड़ा जा रहा है वहीं माता के दरबार में जाने के लिए निर्धन परिवार के लोगों को काफी दिक्तों का सामना करना पड़ता है, समिति समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को निःशुल्क यात्रा करा रही है, जो कि निःसंदेह बधाई के पात्र है। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने जारी कर दी।

पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने बताया कि आज तक कुल 1350 श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ यात्रा कराने का सौभाग्य कालीमाता अन्नदान भण्डारा समिति को प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से माँ बम्लेश्वरी की कृपा हम सब पर बरसेगी और छत्तीसगढ़ प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।

दीपक भारद्वाज (पोले) ने आगे बताया कि हमारे द्वारा प्रारंभ किये गये कार्य की गुंज पूरे प्रदेश में मची हुई है साथ ही प्रत्येक विशिष्टजनों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की है "डोंगरगढ़ दर्शन 8" की अभूतपूर्व सफलता हेतु समिति सभी श्रद्धालुजनों के साथ शासन, प्रशासन, यातायात विभाग के प्रति साधुवाद ज्ञापित करती है।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव,डॉ प्रमोद साहू,रमेश ठाकुर,मृत्युंजय दुबे,संतोष शुक्ला,रामकृष्ण धीवर,सुनील जग्गी, राजू भाई तारवानी, संदीप परिहार, गोल्डी बेदी, धनेन्द्र राजू साहू, अशोक मानिकपुरी, धीरज जोधानी, रोहित भारद्वाज, दीपक पाठक, पंकज प्रधान, मोहन धीवर साहित कई भक्त मौजूद रहे।

Raipur. Kalimata Annadan Bhandara Committee, Religious Tour, Free Dongargarh Darshan, Concluding, BJP State President Arun Saw, Dr. Raman Singh, Sunil Soni, Srichand Sundrani, Deepak Bhardwaj, Polle, Chhattisgarh, Khabargali
Raipur. Kalimata Annadan Bhandara Committee, Religious Tour, Free Dongargarh Darshan, Concluding, BJP State President Arun Saw, Dr. Raman Singh, Sunil Soni, Srichand Sundrani, Deepak Bhardwaj, Polle, Chhattisgarh, Khabargali
26 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 4 बसों को हरी झंडी दिखा कर निःशुल्क धार्मिक यात्रा का शुभारंभ किया था।

 

Category