कांग्रेस के बागी चिंतामणि महाराज पा गए टिकट,चार सांसदों का पत्ता साफ

Congress rebel Chintamani Maharaj gets ticket, four MPs' cards cleared, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) जिस कांग्रेस ने चिंतामणि महराज को विधायक प्रत्याशी के लायक नहीं समझा उसी को भाजपा ने हाथों हाथ लिया और अब सरगुजा से सांसद की टिकट दे दी। वहीं वर्तमान चार सांसदों की टिकट भाजपा ने काट दी है। सर्वे में इन्हे कमजोर बताया गया था,ऐसा सूत्र बता रहे हैं। जिनकी टिकट कटी है उनमें सुनील सोनी,चुन्नीलाल साहू,विक्रम उसेंडी और गुहाराम अजगले शामिल हैं। जबकि तीन सांसद विधायक बन चुके हैं और दो को रिपीट किया गया है।

संस्कृत के विद्वान हैं चिंतामणि

चिंतामणि महाराज चुनाव के वक्त में ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उसी वक्त उन्हें वादा किया था कि लोकसभा का टिकट उन्हें दिया जायेगा। सामरी से चुनाव जीतकर विधानसभा 2018 में पहुंचे थे। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत कर ली थी। भाजपा ने अपना वादा निभाते हुए चिंतामणी महाराज को टिकट दिया। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर चयनित किया है। चिंतामणि महाराज संस्कृत विषय के प्रति खास रूचि रखते हैं। पूर्व में बीजेपी शासन के समय राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्होंने संस्कृत शिक्षा के लिए राज्य के जशपुर जिले में संस्कृत कॉलेज भी अपनी कोशिशों से खुलवाया है।

Category