कांग्रेस के बागी चिंतामणि महाराज पा गए टिकट

रायपुर (khabargali) जिस कांग्रेस ने चिंतामणि महराज को विधायक प्रत्याशी के लायक नहीं समझा उसी को भाजपा ने हाथों हाथ लिया और अब सरगुजा से सांसद की टिकट दे दी। वहीं वर्तमान चार सांसदों की टिकट भाजपा ने काट दी है। सर्वे में इन्हे कमजोर बताया गया था,ऐसा सूत्र बता रहे हैं। जिनकी टिकट कटी है उनमें सुनील सोनी,चुन्नीलाल साहू,विक्रम उसेंडी और गुहाराम अजगले शामिल हैं। जबकि तीन सांसद विधायक बन चुके हैं और दो को रिपीट किया गया है।