कांग्रेस कमेटी के दुर्ग जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये हुई नई नियुक्तियां

Durg District President Sarsij Ghosh, State Slum Hut, Congress, Ramesh Patel, Durg, Chhattisgarh, Khabargali

दुर्ग (khabargali) ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और लोगों की सेवा के लिये दुर्ग जिला अध्यक्ष सरसीज घोष ने प्रकाश कुमार सिंह, वार्ड 37 डुंडेरा निवासी को दुर्ग ग्रामीण महासचिव पद एवं अब्दुल गफ्फार वार्ड 11 ,मरोदा सेक्टर निवासी को दुर्ग ग्रामीण उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, जिनकी अनुशंसा प्रदेश झुग्गी झोपड़ी के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद खान और प्रदेश संगठन मंत्री, दुर्ग प्रभारी श्री दिनेश पटेल के द्वारा किए गए । इस मौके पर दुर्ग शहर अध्यक्ष रमेश पटेल , जिला के प्रमुख सलाहकार, बिमान दास (गौरा दादा) ,ब्लॉक अध्यक्ष निखिल कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Durg District President Sarsij Ghosh, State Slum Hut, Congress, Ramesh Patel, Durg, Chhattisgarh, Khabargali

सभी नवनियुक्त सदस्यों को रमेश पटेल ने आपने संबोधन में कहा की इस कोरोना काल में जनता के मूलभूत सुविधाएं को उपलब्ध कराना और सामाजिक सुरक्षा के प्रति सच्ची भावना के साथ खड़े रहना उपर्युक्त होगा। प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश जी ने बधाई देते हुए कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सही मार्गदर्शन में सहयोग करने की कोशिश करें और राशन की व्यवस्था जो सरकार द्वारा किया गया है उसे सभी हितग्राहियों को उपलब्ध कराने का प्रयास करे । जिलाध्यक्ष सरसीज घोष ने वैक्सीन और तमाम सभी व्यवस्था को परिपूर्ण बनाने की, और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की छत्तीसगढ़ के लिए दी गई योजना को मुहैया कराने की बात कही और बधाई देते हुए अनेक शुभकामनाएं दीं।

Durg District President Sarsij Ghosh, State Slum Hut, Congress, Ramesh Patel, Durg, Chhattisgarh, KhabargaliDurg District President Sarsij Ghosh, State Slum Hut, Congress, Ramesh Patel, Durg, Chhattisgarh, KhabargaliDurg District President Sarsij Ghosh, State Slum Hut, Congress, Ramesh Patel, Durg, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category