कांग्रेस महामंत्री शुक्ला व दो अन्य ने छोड़ी पार्टी

Congress General Secretary Shukla and two others left the party, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali)प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी है। विधानसभा चुनाव के बाद जब उन्होने पार्टी नेताओं पर सवाल उठाया था तो उन्हे निलंबन की नोटिस दी गई थी तब उन्होने माकूल जवाब देकर चुप्पी साध ली थी। लेकिन नाराजगी दूर नहीं हुई थी। वे किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके साथ किसान कांग्रेस के दो बड़े नेता शोभाराम कश्यप और सिद्धार्थ चंद्रा ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया है। वे सभी कवर्धा में अमित शाह की सभा में शामिल होने वाले थे लेकिन अब उनके न आने की स्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा.यादव की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शुक्ला ने टिकट की मांग की थी.लोकसभा के लिए भी वे महासमुंद से दावेदारी कर रहे थे।

Category