कार्टून वॉच का कार्टून फेस्टिवल हुआ बैंगलोर में आयोजित 21 कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

The prestigious event of the country's only cartoon magazine, Cartoon Festival, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, cartoonists VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa and G.S.  Cartoon Watch's Jeevan Gaurav Award for Nagnath, Life Time Achievement Award, Editor Tryambak Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

कर्नाटक के चार वरिष्ठ कार्टूनिस्टों का हुआ सम्मान

रायपुर (khabargali) दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद के बाद देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका का प्रतिष्ठित आयोजन कार्टून फेस्टिवल आज बैंगलोर में संपन्न हुआ. 1 जनवरी 2022 को बैंगलोर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट की गैलरी में आयोजित हुए इस आयोजन में कर्नाटक के चार वरिष्ठ कार्टूनिस्ट वी.जी.नरेन्द्रा, के.आर.स्वामी, बी.जी.गुजरप्पा और जी.एस. नागनाथ को कार्टून वॉच के जीवन गौरव पुरस्कार/लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आईआईसी की कार्टून गैलरी में आयोजित किया गया जिसमें अनेक कार्टूनिस्ट और गणमान्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर कार्टून वॉच के कार्टून फेस्टिवल विशेषांक का विमोचन भी किया गया. छ.ग. पर्यटन मंडल, छ.ग.संस्कृति विभाग और आईआईसी इस कार्यक्रम में सहयोगी हैं.

 

The prestigious event of the country's only cartoon magazine, Cartoon Festival, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, cartoonists VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa and G.S.  Cartoon Watch's Jeevan Gaurav Award for Nagnath, Life Time Achievement Award, Editor Tryambak Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति ने बताया कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाली एकमात्र पत्रिका ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश का सम्मान कर चुकी है. इस बार कर्नाटक का सम्मान छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया. श्री शर्मा ने बताया कि 2022 के आगमन पर 21 कार्टूनिस्टों के बड़े साइज के कैरीकेचर की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को का केरीकेचर लगाया गया है. यह प्रदर्शनी 21 दिनों तक चलेगी. इस मौके पर सभी सम्मानित कार्टूनिस्टों ने कार्टून वॉच के प्रति आभार व्यक्त किया और त्रयंबक शर्मा के इस प्रयास की प्रशंसा की. इस मौके पर मुंबई से विशेष रूप से आए प्रशांत कुलकर्णी, बैंगलोर से पांडुरंगा राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

The prestigious event of the country's only cartoon magazine, Cartoon Festival, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, cartoonists VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa and G.S.  Cartoon Watch's Jeevan Gaurav Award for Nagnath, Life Time Achievement Award, Editor Tryambak Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

कर्नाटक के 21 कार्टूनिस्टों जिनकी प्रदर्शनी लगाई गई है उनके नाम हैं - 1. गुजरप्पा 2. नन्जुंदा स्वामी 3. आर.ए.सूरी 4. सतीश आचार्या 5. चंद्रकांत आचार्या 6. जी.एस.नागनाथ 7. रघुपति श्रृंगेरी 8. मनोहर आचार्या 9. जयराम उडूपा 10. जीवन शेट्टी 11. जेम्स वाज 12. सुभाष चंद्रा 13. संकेत गुरूदत्ता 14. सतीश बाबू 15. शैलेष उजिरे 16. गीचा बोलकट्टे 17. प्रसन्ना कुमार 18. दत्ताथ्री एम.एन. 19. रवि पुजारी 20. यतीष सिद्दाकट्टे 21. चंद्र गांगौली

The prestigious event of the country's only cartoon magazine, Cartoon Festival, Bangalore, Indian Institute of Cartoonists, cartoonists VG Narendra, KR Swamy, BG Gujrappa and G.S.  Cartoon Watch's Jeevan Gaurav Award for Nagnath, Life Time Achievement Award, Editor Tryambak Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

उल्लेखनीय है कि हॉल ही में कार्टून वॉच ने अपना रजत जयंती समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया था जिसमें छ.ग. के कार्टूनिस्टों का सम्मान किया गया था. पूर्व में इस सम्मान से कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण, सुधीर तैलंग, आबिद सुरती जैसे अनेक ख्यातिनाम कार्टूनिस्ट सम्मानित हो चुके हैं. ज्ञातव्य है कि कार्टून वॉच पत्रिका के कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शरीक हो चुके हैं और कार्टूनिस्ट बाला साहेब ठाकरे ने एकमात्र सम्मान कार्टून वॉच द्वारा ही ग्रहण किया है. यह पत्रिका लंदन में कार्टून एक्जीबीशन कर चुकी है और पेरिस में आयोजित ग्लोबल कार्टून फोरम की बैठक में 32 देशों के कार्टूनिस्टों के साथ इसके सम्पादक कार्टूनिस्ट त्रयम्बक शर्मा को आमंत्रित किया गया था. इस पत्रिका के पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश पर हाल ही में इंडिया टुडे ने पूरे एक पृष्ठ का लेख भी प्रकाशित किया है.