केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 20 हजार करोड़ की सौगातें, रायपुर में बनेंगे चार फ्लाईओवर

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 20 हजार करोड़ की सौगातें, रायपुर में बनेंगे चार फ्लाईओवर खबरगली  Union Minister Nitin Gadkari gave gifts worth Rs 20 thousand crores, four flyovers will be built in Raipur cg news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को राजधानी में छत्तीसगढ़ को फोरलेन, टू-लेन सड़क, फ्लाईओवर, ब्रिज निर्माण कार्यों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान करने की घोषणा की। इससे राजधानी में सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन, धनेली जंक्शन में 4 फ्लाईओवरों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग जगदलपुर, अंबिकापुर सहित छोटे शहरों से होकर गुजरने वाले टू-लेन मार्ग भी शामिल है। 

गडकरी ने उक्त घोषणा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें अधिवेशन के शुभारंभ में की। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में  नेशनल हाईवे का नेटवर्क 2 साल के अंदर अमरीका की तरह होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धान से निकलने से वाले पैरा से एथेनॉल  बनाकर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। गडकरी ने देश में हर साल बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टमटा ने भी संबोधित किया। आईआरसी की चार गाइडलाइन का विमोचन इस दौरान किया गया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के इंजीनियरों का सम्मान भी किया गया गया। 

मुख्यमंत्री साय ने कहा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधन में कहा आईआरसी का 83वां अधिवेशन से छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। महाराष्ट्र चुनाव के बीच समय निकालकर मुख्य अतिथि के रूप में नितिन गडकरी यहां आए। हाल ही में उन्होंने 1100 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी। पिछले पांच साल में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान नहीं दिया गया। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछेगा।
 
गडकरी के चार सूत्र

रोड इंजीनियरिंग में  होगा सुधार तो एक्सीडेंट घटेंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर से आए इंजीनियर्स और आईआरसी के पदाधिकारियों को कहा आप देश के विश्वकर्मा हैं। रोड इंजीनियरिंग में बहुत सुधार की जरूरत है। इसमें सुधार होगा, तो एक्सीडेंट भी घटेंगे। हाईवे, फ्लाईओवर, ब्रिज आदि के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं करें। 

कम खर्च में अच्छी क्वालिटी के लिए बने गाइडलाइन 

गडकरी ने सुझाव दिए कि ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिसमें कम खर्च में अच्छी गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण हो। हमें रोजगार उपलब्ध कराने वाले भी कार्य करने होंगे। उन्होंने इंजीनियर्स से कहा अपने सहयोगी इंजीनियर्स के अच्छे काम की तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन कर बेहतर कार्य करें। टीम भावना से ही बेहतर परिणाम मिलेंगे।  

टेंडर के लिए अच्छे जॉइंट वेंचर का चुनाव करें 

गडकरी ने कहा टेंडर सिस्टम में भी सुधार की जरूरत है। टेंडर में ऐसे-ऐसे जॉइंट वेंचर सामने आते हैं, जिनका विदेश की एजेंसी के साथ भी जॉइंट वेंचर रहता है। बाद में पता चलता है कि वे टेंडर के भी पात्र नहीं है। इसलिए जॉइंट वेंचर कर टेंडर डालने वालों से उनका टर्न ओवर, बैंक गारंटी भी लेना चाहिए, ताकि अच्छे जॉइंट वेंचर को टेंडर मिले।
 
कोशिश करें कि ना कटें पेड़

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पेड़ों की कटाई को लेकर कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें। उन्होंने कहा, एनएचआई पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं। साथ ही उन्होंने नए पेड़ लगाने पर भी जोर दिया।

Category