केशरवानी वैश्य महिला सभा का प्रदेश स्तरीय योग महोत्सव सम्पन्न

Digital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina Kesharwani

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत छग महिला सभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में "डिज़िटल योग महोत्सव" का आयोजन किया गया। छ. ग. राज्य केशरवानी वैश्य महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केशरवानी के मार्गदर्शन तथा महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता के विशिष्ट सहयोग के साथ अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता केशरवानी और महामंत्री बीना केशरवानी की गरिमामय उपस्थिति में यह योग महोत्सव सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती विभा केशरवानी ने की। मुख्य अतिथि छ. ग. राज्य केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री अशोक केशरवानी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री नीलेश गुप्ता, राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती कल्याणी केशरवानी, प्रदेश संरक्षक श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती मनीषा केशरवानी तथा श्रीमती कविता केशरवानी रहे। कार्यक्रम का सफल डिज़िटल संचालन तथ संयोजन श्रीमती तोषी गुप्ता प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री ने किया। निर्णायक की भूमिका सुश्री जया गुप्ता राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री तथा श्रीमती अंजलि भारतीय योग संस्थान सदस्य ने निभाई।

योग महोत्सव में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। पहला एकल योग प्रदर्शन जिसमें किसी भी एक योग का प्रदर्शन,उसके लाभ और उस आसन को करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये बताया गया। दूसरी प्रतियोगिता सामूहिक योग प्रदर्शन। जिसमें समाज की महिलाओं को एक जगह उपस्थित होकर योग करते हुए उसका प्रदर्शन करना था। इन दोनों प्रतियोगिताओं में पूरे प्रदेश से लगभग तीस नगर सभाओं के लगभग 130 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

 कार्यक्रम की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

एकल योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन केसरवानी केरा (भद्रासन) द्वितीय स्थान प्रीति केसरवानी कोरबा(सूर्य नमस्कार),मालिनी गुप्ता खैरागढ़(अर्धसेतुबंधासन)तृतीय स्थान ज्योति गुप्ता बिलासपुर (वज्रासन),रेखा केसरवानी भटगांव (उत्तासन),अन्नपूर्णा गुप्ता दुर्ग भिलाई (गोमुखासन) रहे। विशिष्ट पुरस्कार सुमन केसरवानी बलौदा बाजार,सुधा गुप्ता धमधा,कल्पना केसरवानी चंद्रपुर,योगेश्वरी केसरवानी सारंगढ़,नेहा केसरवानी शिवरीनारायण,सुमेधा केसरवानी लोरमी,अमिता केसरवानी मुंगेली,सांत्वना पुरस्कार सुशीला बानी चांपा,आरती केसरवानी रायगढ़ ,वियोगिनी गुप्ता रायपुर,हर्षा केसरवानी भाटापारा,निशी दीवान नवागढ़ बेमेतरा,श्वेता केसरवानी तिल्दा को प्राप्त हुआ।

सामूहिक योग प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

 प्रथम स्थान बिलासपुर नगर सभा, द्वितीय स्थान बलौदा बाजार नगर सभा, तृतीय सारंगढ़ नगर सभा,चंद्रपुर नगर सभा रहे।विशिष्ट पुरस्कार कोरबा नगर सभा,धमधा नगर सभा,भाटापारा नगर सभा,लोरमी नगर सभा,भटगांव नगर सभा,शिवरीनारायण नगर सभा एवं सांत्वना पुरस्कार रायगढ़ नगर सभा ,देवकर नगर सभा,सरसिंवा नगर सभा,केरा नगर सभा,नवागढ़ बेमेतरा नगर सभा,बिर्रा नगर सभा को प्राप्त हुआ। प्रदेशाध्य श्रीमती विभा केशरवानी ने समस्त विजेताओं को बधाई देते हुए योग को साल के सिर्फ एक दिन ना करते हुए इसे अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती गुप्ता ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Digital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina KesharwaniDigital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina KesharwaniDigital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina KesharwaniDigital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina KesharwaniDigital Yoga Festival, Chhattisgarh State Kesharwani Vaish Sabha, Sunita Kesharwani, Toshi Gupta, Chhattisgarh, Khabargali General Secretary Bina Kesharwani