कोरबा और दंतेवाड़ा में सीएसआर मद में हुआ 10 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला - कंवर

More than 10 thousand crores scam happened in Korba and Dantewada under CSR head, former Home Minister Nanki Ram Kanwar, Chhattisgarh, Khabargali

मौजूदा कलेक्टर पर भी लगाए गंभीर आरोप

रायपुर (खबरगली) जब से डीएमएफ की शुरूआत हुई है तब से अब तक कोरबा-दंतेवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों के कार्यों में 10 हजार करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए मौजूदा कलेक्टर पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही डीएमएफ मद से काम कराया गया है। उन्होने बताया कि जब से डीएमएफ की शुरूआत हुई है तब से अब तक कोरबा और दंतेवाड़ा सहित राज्य के सभी जिलों के कार्यों में भ्रष्टाचार की शुरुआत होने शुरु हो गई थी और अब तक 10 हजार करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हो चुका है। इसकी शिकायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराने का जिक्र किया था। इसके बाद जांच-पड़ताल और कार्रवाई भी हुई है।

कोरबा में ताजा भ्रष्टाचार के प्रकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोनालिया पुल में अण्डरब्रीज के कार्य चल रहा है, यह काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है जबकि नियमानुसार डीएमएफ से यह काम नहीं हो सकता। इसके बाद उन्होंने मौजूदा कलेक्टर पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही डीएमएफ मद से काम कराया गया है। उन्होंने पूर्ववर्ती कलेक्टर पर भी आरोप लगाए और कहा कि पद का दुरूपयोग कर कई सौ करोड़ का घोटाला किया गया। कमीशनखोरी करने के लिए अपने मनमर्जी से कार्य स्वीकृत कर सामग्री सप्लाई, प्रशिक्षण, स्ट्रीट लाईट, महिला समितियों को प्राप्त सामग्री, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग में स्तरहीन निर्माण और, स्तरहीन सप्लाई, बाजार दर से अधिक दर पर कार्य किया गया है। यह करीब 5 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार है। इसकी शिकायत भी की गई है। इसके अलावा दंतेवाड़ा और भी इसी तरह का घोटाला किया गया है यहां पर भी 500 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है।

Category