
रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 114, कबीरधाम 34, कांकेर 20, मुंगेली 16, राजनांदगांव में 17, जांजगीर—चांपा 12, बिलासपुर 6, दुर्ग 5, नारायणपुर और गरियाबंद 4, कोरिया 3, जशपुर 2 इसके अलावा बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बालोद 1—1 केस सामने आएं है।आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है जो बीएसएफ का जवान था और अंबेडकर अस्पताल में भर्ती था। रायपुर के शदाणी दरबार के संत के परिवार के 8 सदस्यों सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।बताया गया कि दरबार से जुड़े किसी व्यक्ति के जरिए कोरोना फैला है।

- Log in to post comments