कोरोना के मरीजों के लिए रायपुर में 560 आक्सीजन युक्त बेड जल्द ही

Corona virus, hospitals bed, chhattisgarh, khabargali

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के कोविड मरीजों के लिए शीघ्र ही 560 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिनमें राजधानी स्थित लालपुर अस्पताल में 100 बेड और आयुर्वेदिक अस्पताल में 400 बेड और ईएसआईसी अस्पताल में 60 बेड बढ़ाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में भी आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है । अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए कुल 30 हजार 270 बेड हो जाएंगे जिनमे गंभीर मरीजों के लिए 560 आक्सीजन युक्त बेड भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। राज्य के 19 निजी चिकित्सालय भी कोविड मरीजों का इलाज कर रहे है जिनमें 1304 बेड हैं। कोविड अस्पतालों में 2775 जनरल ,406 आई सी यू और 370 एचडीयू बेड हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने बेड की उपलब्धता बढ़ाना और चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना मार्च से ही शुरू कर दिया था। मार्च में जहां 54 आईसीयू बेड थे जिसे जून में 406 तक बढ़ाया गया। एचडीयू हाई डिपेंन्डेन्सी बेड मार्च में नही थे जिसे मई में 100 किया गया, अगस्त में 370 किया गया। मार्च में जनरल बेड केवल 446 थे जिसे अगस्त में 28335 किया गया जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार मार्च में जहां प्रदेश में 500 बेड उपलब्ध थे जिसे बढ़ाकर अगस्त में 30270 किया गया । सभी अस्पतालों में प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है और देखभाल की जा रही है।

Category

Related Articles