
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है, आज एक ही दिन में 1145 नए मरीज पाए गए हैं, वही राजधानी रायपुर फिर से एक बार कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या के साथ हॉटस्पॉट बन कर सामने आया है राजधानी में आज 364 मरीज पाए गए हैं |
छत्तीसगढ़ में मरीज और मौत का रिकॉर्ड टूटा
आज छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज और कोरोना से मौत दोनों आंकड़ों ने रिकार्ड तोड़ दिया है, अभी तक छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 1145 नये मरीज मिले हैं, वहीं 12 लोगों की मौत हुई है, कोरोना मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 23199 पहुंच गया है, वहीं 308 मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9249 हो गयी है, वहीं कुल मौत का आंकड़ा अब 218 पहुंच गया है।
जिलों के आंकड़े ये बताते हैं
जिलों के आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में अभी तक 364 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा 70, बस्तर 48, सरगुजा 40, कांकेर 38, सुकमा 28, बीजापुर 25, सूरजपुर 24, बलौदाबाजार 23, धमतरी 20, महासमुंद 17, नारायणपुर 16, कोंडगांव 13, कबीरधाम 11, गरिया 5, जांजगीर 5 अन्य राज 5 मरीज मिले हैं। वहीं बालोद से 4, कोरबा से 4 मरीज मिले हैं।




- Log in to post comments