कर्माधाम में साहू समाज के युवक-युवतियों ने जीवन साथी तलाशने दिया अपना परिचय

Karmadham, City District Sahu Association, Chhattisgarh, Youth-Youth Introduction Conference, Home and Public Works Minister Shri Tamradhwaj Sahu, Arjun Hirwani, Medhraj Sahu, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज दिनांक 27/12/20 को शहर जिला साहू संघ द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कर्माधाम में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूरे 29 जिलों से आकर लगभग पांच सौ शादी योग्य युवक-युवती ने जीवन साथी ढूढ़ने के लिए परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू समाज संघ के पूर्व अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ शासन के गृह व लोकनिर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उपस्थित होकर समाज को नया संदेश दिया। गृह मंत्री जी ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जोड़ने पर का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी ने सामाजिक संगठन को ही सर्वपरि मानकर माता कर्मा के बताए रास्ते पर चलने को कहा। आज के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण साहू समाज की नन्ही बेटी व छत्तीसगढ़ छोटी उम्र की स्वर कोकिला ने सांस्कृतिक के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।

Image removed.

आज के कार्यक्रम के मुख्य भूमिका निभाने वाले शहर अध्यक्ष श्री मेधराज साहू, तैलिक महासभा के युवा-प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष-संदीप साहू ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू,उपाध्यक्ष-श्रीमति सरिता साहू,युवा-प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू,जयंत साहू,सुरजीत साहू, सभापति-रामलखन साहू,कार्यकारी अध्यक्ष याद राम साहू,कार्यवाहक-नारायण लाल साहू, महामंत्री-अश्वनी साहू,उधोराम साहू, संगठन सचिव सोमनाथ साहू, देवकुमार साहू,कोषाध्यक्ष श्री महावीर साहू,देवेश साहू, सँयुक्त सचिव ,योगिराज साहू, कार्यलय प्रभारी तोरण साहू महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका-श्रीमति-किरण साहू,युवा-प्रकोष्ठ संयोजक- शशिकांत साहू,रॉबिन साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष-कमल साहू,गिरधर साहू,राम बगस साहू, नथु साहू, धनेश साहू ,झुमुक साहू व 70 वार्ड अध्यक्ष एवं ओडिसा,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से लेकर झारखंड के साहू समाज के युवक युवतियो ने भी अपना परिचय दिया।

Image removed.Image removed.

दो दिवसीय इस आयोजन में व्यापार और आनंद मेला का भी आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में साहू समाज ने हिस्सा लिया। यह जानकारी मीडिया-प्रभारी विष्णु साहू ने दी।

Related Articles