खेत में बिजली गिरने से 3 की मौत

3 people died due to lightning in the field, once again the fierce form of nature was seen in Sanna police station area under Bagicha development block of Jashpur district, Chhattisgarh, Khabargali

शव वाहन की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ा पीड़ित परिवार को

बगीचा (khabargali) जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत सन्ना थाना क्षेत्र में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण खेत में काम कर रहे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एकम्बा में बीती शाम लगभग 4 बजे गांव में खेत में रोपा लगाते वक्त मोहरसाय राम पिता बीरो राम उम्र 55 वर्ष उसी की पत्नी परबी बाई उम्र 53 वर्ष जाति उरांव निवासी एकम्बा एवं छिछली (अ) गांव के जगसाय राम उम्र 42 वर्ष जाति उरांव की भी आकाशीय गाज के मारने से मौत हो गयी थी। हालांकि महिला परबी बाई मात्र घायल हुई थी जिसे आनन फानन में सन्ना सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया था परन्तु सुबह 5 बजे उसकी भी सन्ना हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि एकम्बा के मृतक मोहरसाय एवं छिछली के मृतक जगसाय का शव कल शाम से गांव में ही पड़ा था जिसे पोस्टमार्टम के लिए सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाना पड़ा। जिले का सबसे बड़ा क्षेत्र सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के 78 वर्षों बाद भी शव वाहन नहीं है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को मरने के बाद भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले कई दशकों से सन्ना क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य विभाग को सुधारने, पाठ क्षेत्र में तड़ित चालक लगवाने एवं सन्ना में शव वाहन की मांग क्षेत्र के ग्रामीण करते आ रहे हैं।

Related Articles