3 people died due to lightning in the field

शव वाहन की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ा पीड़ित परिवार को

बगीचा (khabargali) जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत सन्ना थाना क्षेत्र में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण खेत में काम कर रहे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एकम्बा में बीती शाम लगभग 4 बजे गांव में खेत में रोपा लगाते वक्त मोहरसाय राम पिता बीरो राम उम्र 55 वर्ष उसी की पत्नी परबी बाई उम्र 53 वर्ष जाति उरांव निवासी एकम्बा एवं छिछली (अ) गांव के जगसाय राम उम्र 42 वर्ष जाति उरांव की भी आकाशीय गाज के मारने से