लोहारीडीह कांड में नया मोड़, शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

लोहारीडीह कांड में नया मोड़, शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम खबरगली New twist in Lohari Dih case, post mortem of Shivprasad Sahu's body will be done again cg news hindi news cg big news khabargali

कवर्धा (khabargali) लोहारीडीह कांड में फिर नया मोड़ आया है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा।

कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाने के ग्राम लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद साहू की मौत 15 सितम्बर 2024 को हुई थी। उसका शव मध्यप्रदेश के बिरसा थानाक्षेत्र के बीजाटोला गांव के बाहर जंगल में फंदे पर लटका मिला था। मामले में बालाघाट पुलिस ने एक माह बाद खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

इस मामले में जांच से असंतुष्ट मृतक शिवप्रसाद साहू की बेटी ने दोबारा पीएम कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जबलपुर ने दोबारा पीएम के बाद नए सिरे से जांच करने का आदेश दिया है। 

कवर्धा पुलिस ने मामले में बालाघाट पुलिस की हरसंभव जांच में मदद की बात कही है। कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि इस मामले में आगे जो भी सहयोग मध्यप्रदेश की पुलिस मांगेगी, उसमें कबीरधाम पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

Category