मौदहापारा इलाके में ईडी की टीम ने चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर दी दबिश

ED team raided the house of rice trader Rafiq Memon in Maudhapara area, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में ईडी की टीम बुधवार की सुबह चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर दबिश दी। यह कार्रवाई डीएमएफ मामले में बताई जा रही है। वहीं गरियाबंद के मैनपुर में इकबाल मेमन और उनके बेटे गुलाम मेमन के घर भी दबिश दी गई। गुलाम मेमन रायपुर महापौर एजाज ढेबर एवं करोड़ों रुपये के शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर का मौसेरा भाई है। वहां ग्रामीणों की शिकायत पर ईडी ने जांच शुरू की।

Category