महादेव कावरे बने नए आबकारी सचिव

Durg Commissioner Mahadev Kavre has been given the charge of Excise Secretary, Housing and Environment Department, Chhattisgarh, Khabargali

आवास व पर्यावरण विभाग के सचिव का प्रभार भी होगा

रायपुर (khabargali) आईएएस अफसरों के प्रभार में आंशिक फेरबदल हुआ है जिसमें अब दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को आबकारी सचिव का जिम्मा दिया गया है वहीं,जनकप्रसाद पाठक को दुर्ग कमिश्नर बनाया गया है। कावरे के पास आवास व पर्यावरण विभाग के सचिव का प्रभार भी होगा।

Category