
नईदिल्ली (खबरगली) महाराष्ट्र में रुझानों से स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. महाराष्ट्र में महायुति ने बाजी मार ली है. एनडीए बंपर बहुमत की ओर बढ़ रहा है. 1 बजकर 58 मिनट तक एनडीए 226 सीटों पर और एमवीए 55 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं झारखंड की बाजी हेमंत सोरेन के हाथ में जाती दिख रही है. INDIA गठबंधन 52 सीटों पर तो एनडीए गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. यूपी में भी बीजेपी प्लस 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. प्रियंका गांधी वाड्रा की भी वायनाड में बड़ी जीत निश्चित है बस औपचारिक घोषणा भर होनी बाकी है. बीजेपी मुख्यालय में महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी शाम 6.30 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बंपर जीत की ओर बढ़ने की बधाई दे दी है. देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया है कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है. बीजेपी की ज्यादा सीटें होने को लेकर देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की खबरें शुरू हो चुकी हैं.
- Log in to post comments