महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष काले सीएम साय के हाथों सम्मानित

Maharashtra Mandal President Kale CM Sai felicitated former international hockey player of the Mandal Neeta Dumre also felicitated, Nehru Yuva Kendra Chhattisgarh State, Raipur, Khabargali

मंडल की पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे का भी अभिनंदन

रायपुर (खबरगली) नेहरू युवा केंद्र रायपुर के मंच पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले का उनके 40 वर्षों की समाजसेवा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मान किया। इस मौके पर मंडल की खेलकूद समिति की पदाधिकारी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीता डूमरे को भीम अवार्ड से नवाजा गया। नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से रविवार को सुबह सात बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा से घड़ी चौक तिराहा तक आयोजित भीम यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे। विशेष अतिथि के रूप में खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब और रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे।

Maharashtra Mandal President Kale CM Sai felicitated former international hockey player of the Mandal Neeta Dumre also felicitated, Nehru Yuva Kendra Chhattisgarh State, Raipur, Khabargali

भीम पदयात्रा शुरू होने से पहले नेहरू युवा केंद्र की ओर से राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों की सात युवा विभूतियों सिमरदीप सयाल, प्रमोद साहू, दुर्गा साहू, दीपांशु नेताम, शिवा मानिकपुरी, माहिरा खान और लक्ष्यदीप चंद्रा का अभिनंदन किया गया।

इस बीच मुख्यमंत्री साय ने 40 वर्षों से सामाजिक कार्यों, दिव्यांग बालिकाओं, महिला उत्थान, युवाओं के लिये विशेष कार्य योजना के तहत सेवा देने वाले महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले और स्पोर्ट्स क्षेत्र में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ीऔर महाराष्ट्र मंडल की खेलकूद समिति की सक्रिय पदाधिकारी नीता डुमरे को बाबाराव भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र के रायपुर प्रमुख अर्पित तिवारी ने बताया कि भीम यात्रा मरीन ड्राइव तेलीबांधा से शुरू होकर अंबेडकर (घड़ी) तिराहा पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य के निदेशक अतुल निकम ने आभार प्रदर्शन करने के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Category