मिड डे मील में मिला मरा हुआ मेंढ़क

Eklavya Residential School Ramanujganj, dead frog, pickle box found in mid day meal, Chhattisgarh, Khabargali

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश, दो रसोइयों को हटाया

रामानुजगंज (khabargali) सरकारी स्कूलों में बच्चों के भोजन में लापरवाही का मामला आए दिन सामने आता रहता है। एक ताजा मामला यहां के एकलव्य आवासीय विद्यालय का है जहां पिछले दिनों विद्यार्थियों को नाश्ता देने के दौरान अचार के डिब्बे सेे मेंढ़क निकलने से अफरा-तफरी मच गई। शंका के आधार पर दोनों रसोईयों को हटा दिया गया है। इस घटना के लिए विद्यालय के प्राचार्य और एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम देवेंद्र कुमार ने कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में घटित घटना की जांच तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर एवं बीईओ की टीम द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सक्षम कार्यवाही की जाएगी।

एकलव्य आवासीय विद्यालय में बीते 9 मार्च को यह मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी रसोईया कमलेश कुमार दास ने कुछ दिनों पूर्व विद्यालयीन स्टाफ को दी थी, परंतु यह सभी बातें उन्होंने आपस में चर्चा कर विद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ लोगों को बताना जरूरी नहीं समझा। इस बात की जानकारी जब विद्यालय के अधीक्षक नितेश कुमार चक्रधारी को मिली तो उन्होंनेे इसकी शिकायत 11 मार्च को प्राचार्य से की। जिस पर प्राचार्य ने तत्काल अधीक्षक को नोटिस देते हुए मामले की जांच कर जानकारी उपलब्ध कराने आदेशित किया। जिसका जवाब देते हुए अधीक्षक ने प्राचार्य को लिखित रूप से बताया कि विद्यार्थियों को खिलाने के लिए रसोईया को अचार का नया पैक डब्बा दिया गया था जिसमें से मेंढक का निकलना एक षड्यंत्र की तरह है। किसी भी बच्चे या स्टाफ के द्वारा मेंढक को निकलते या निकालते हुए नहीं देखा गया है। अधीक्षक द्वारा आरोप लगाया गया कि इस घटना को दो रसोईयों द्वारा अंजाम दिया गया है। बच्चों द्वारा की गई शिकायत में भी दोनोंे रसोईयों का नाम सामने आ रहा है।

Category