मकर संक्रांति के उपलक्ष में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित "काइट कार्निवाल 2025"

Kite Carnival 2025 organised by Suhini Soch on the occasion of Makar Sankranti, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

रायपुर (खबरगली) 14 जनवरी को VIP रोड स्थित होटल ग्रेंड नीलम में समय सुबह 8 से रात्रि11 तक पावन पर्व मकर संक्रांति के दिन भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य आकर्षण काइट मेकिंग जिसमें कि एक सोशल मैसेज देना अनिवार्य रहेगा व पतंग उड़ाने की कला को की बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें कि किसी भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है तथा ओपन माइक में भी बोलने का अवसर दिया जाएगा। अपनी पाककला के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए फूड स्टाल की लगाए जाएंगे तथा व्यवसाय की दृष्टि से देखते हुए विभिन्न उत्पादों का भी स्टॉल लगाया जा सकता है ।

सुहिणी सोच संस्था की संस्थापिका मनीषा तारानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना के साथ व संध्या बेला में सिंधी पारंपरिक तिरमुरी या लोहड़ी का त्योहार मनाया जायेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी तथा सचिव पूनम बजाज ने बताया कि इसमें कई गेम्स व क्वीज की होगे । कार्यक्रम निर्देशक महक होतवानी के निर्देशन में फैशन शो व लाइव बेंड का की आयोजन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर सपर्क किया जा सकता है करिश्मा कमलानी 7224082825 महक होतवानी 9827915153 पूनम बजाज 9826437755 उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने साझा की l

Kite Carnival 2025 organised by Suhini Soch on the occasion of Makar Sankranti, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

 

Category