मकर संक्रांति के उपलक्ष में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित काइट कार्निवाल2025

रायपुर (खबरगली) 14 जनवरी को VIP रोड स्थित होटल ग्रेंड नीलम में समय सुबह 8 से रात्रि11 तक पावन पर्व मकर संक्रांति के दिन भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य आकर्षण काइट मेकिंग जिसमें कि एक सोशल मैसेज देना अनिवार्य रहेगा व पतंग उड़ाने की कला को की बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें कि किसी भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है तथा ओपन माइक में भी बोलने का अवसर दिया जाएगा। अपनी पाककला के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए फूड स्टाल की लगाए जाएंगे तथा व्यवसाय की दृष्टि से देखते हुए विभिन्न उत्पादों का भी स्टॉल लगाया जा सकता है ।