मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे राजधानी में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ

Minister of Village Industries Guru Rudrakumar, Chhattisgarh Haat Complex Pandri, Raipur, Gandhi Shilp Bazar, Development Commissioner, Handicrafts, Ministry of Textiles, New Delhi, Chandan Kashyap, Shankar Lal Dhurve, Khabargali

12 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित इस शिल्प बाजार में छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के शिल्पकला की बिखरेंगी छटा

रायपुर (khabargali) ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार छत्तीसगढ़ हाट परिसर पण्डरी रायपुर में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ करेंगे। गांधी शिल्प बाजार का आयोजन विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। 12 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ शाम 5.30 बजे ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप और छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा की विशिष्ट उपस्थिति में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के महाप्रबंधक श्री शंकर लाल धुर्वे ने बताया कि इस 10 दिवसीय शिल्प बाजार में छत्तीसगढ़ राज्य का हस्तशिल्प ढोकरा, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, टेराकोटा शिल्प, भित्ती चित्र, पत्थर शिल्प, कौंड़ी शिल्प, तूम्बा शिल्प, कशीदाकारी और पारम्परिक वस्त्र सहित विविध शिल्प इत्यादि एवं हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, काॅटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियाँ, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियों का विक्रय भी गांधी शिल्प बाजार में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गांधी शिल्प बाजार में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, अहमदाबाद, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के विभिन्न शिल्पकला के 70 से अधिक शिल्पकार शामिल होंगे। गांधी शिल्प बाजार में राजधानी वासियों के लिए उनके पसंद के अनुरूप गृह उपयोगी और साज-सज्जा की आकर्षक सामग्रियां वाजिब दामों पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Category